कानपुर टेस्ट मैच में विराट कोहली ने रचा इतिहास, सचिन के इस ‘महारिकॉर्ड’ को किया ध्वस्त, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। आज उन्होंने मैच के चौथे दिन 35 रन बनाते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। विराट कोहली ने 35 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन पूरे कर लिए। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले विराट चौथे बल्लेबाज हैं, लेकिन सबसे तेजी से 27 हजार इंटरनेशनल रनों का आंकड़ा छूने के मामले में विराट नंबर 1 पर पहुंच गए हैं।
बता दें कि, विराट ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर समेत रिकी पॉन्टिंग और श्रीलंका के संगकारा जैसे दिग्गजों को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की है। विराट ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (टेस्ट + वनडे + टी20I) की 594वीं पारी में इस कारनामे को अंजाम दिया, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 623, कुमार संगकारा ने 648, और रिकी पॉन्टिंग ने इस आंकड़े के लिए 650 पारियां खेलीं थीं। सचिन, संगकारा और पॉन्टिंग ने मिलकर 234 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं, लेकिन इसके बावजूद विराट तेजी से रन बनाने के मामले में अब इन तीनों दिग्गजों से आगे निकल रहे हैं।
हाफ सेंचुरी से चूके कोहली
गौरतलब है कि, कानपुर टेस्ट में विराट ने 27 हजार रनों के आंकड़े को तो छुआ, लेकिन अर्धशतक तक नहीं पहुंच सके। विराट कोहली ने 35 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। स्लॉग स्वीप खेलने के चक्कर में विराट कोहली ने शाकिब अल हसन को अपना विकेट दे दिया। विराट के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 284 रन बना लिए हैं। भारत की बढ़त फिलहाल 51 रन की है।
कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
जानकारी के लिए बता दें कि, विराट कोहली ने अब तक 115 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 113 टेस्ट मैचों में उन्होंने 8918 रन बनाए हैं। जिसमें 30 अर्धशतक और 29 शतक शामिल हैं। जबकि 295 वनडे मैचों में उनके नाम 13,906 रन बनाए हैं। जहां उन्होंने 72 अर्धशतक और 50 शतक जड़े हैं। वहीं अपने 125 इंटरनेशनल टी20 करियर में कोहली ने 4188 रन बनाए हैं। जिसमें 38 अर्धशतक और एक शतक शामिल है।
You Might Also Like
Women T20 World Cup 2024: खिताब की रेस से दो टीमों का सफर खत्म, जानिए कौन-कौन हैं?
Women T20 World Cup 2024 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है और फैंस को रोज ही रोमांचक...
सचिन के महारिकॉर्ड के पास पहुंचे जो रूट, क्या बनेगा नया रिकॉर्ड?
इंग्लैंड के स्टार टेस्ट बल्लेबाज जो रूट इन दिनों रनों और शतकों की आग उगल रहे हैं. जो रूट ने...
टीम इंडिया का ऐलान: बुमराह बने उप-कप्तान, शमी की वापसी टली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले हफ्ते से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान...
भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच कब और कहां देखें
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से होने जा रहा है. भारत बनाम न्यूजीलैंड...