नई दिल्ली । तीस हजारी स्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने दिल्ली पुलिस के सिपाही को टक्कर मारने और घसीटने के मामले में आरोपित रजनीश उर्फ सीटू को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। अदालत ने सुनवाई के दौरान कानून-व्यवस्था और पुलिस की मौतों के व्यापक प्रभाव पर जोर दिया। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चारू असीवाल ने दिल्ली पुलिस की ओर से दायर आरोपित के रिमांड आवेदन को मंजूरी दे दी। आरोपित को अब तीन अक्टूबर को फिर से अदालत के समक्ष किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने आरोपित रजनीश को सिपाही की मौत में शामिल होने के आरोपों के तहत कोर्ट में पेश कर उसकी पांच दिन की रिमांड को लेकर आवेदन दायर किया था। पुलिस की ओर से पेश अधिवक्ता ने दलील दी कि घटना के दौरान वाहन में रजनीश मौजूद था। इसलिए उससे हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता है। अधिवक्ता ने तर्क दिया कि मामले में आगे की जांच के लिए रजनीश को झज्जर, हरियाणा और पोंटा साहिब भी ले जाना है। आरोपित रजनीश की ओर से पेश अधिवक्ता ने दिल्ली पुलिस के रिमांड आवेदन का विरोध करते हुए दलील दी कि उनका मुवक्किल घटना में शामिल वाहन नहीं चला रहा था और उसका कोई आपराधिक इरादा नहीं था। ऐसे में पांच दिन की हिरासत अनुचित है। अधिवक्ता ने तर्क दिया कि आरोपित के बड़े भाई आकाशदीप को अवैध रूप से हिरासत में लिया गया था। बचाव पक्ष के अधिवक्ता की इस दलील पर पुलिस की ओर से पेश अधिवक्ता ने कहा कि पूछताछ के बाद आकाशदीप को रिहा कर दिया गया था।
You Might Also Like
छत्तीसगढ़-रायपुर की साम्राज्य रेसीडेन्सियल सोसायटी को 45 दिनों में हस्तांतरित करें, RERA का आधारशिक्षा डेव्हलपर्स को आदेश
रायपुर। साम्राज्य रेसीडेन्सी खमतराई के रहवासियों की शिकायत पर छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) ने आधारशिला डेव्हलपर्स के खिलाफ आदेश...
छत्तीसगढ़-रायपुर कालीबाड़ी में भव्य आरती के साथ हुई मां दुर्गा की पूजा, बंगाली परंपराओं की दिखी झलक
रायपुर। राजधानी के कालीबाड़ी स्थित बंगाली मंदिर पूजा पंडाल में माता की भव्य आरती की गई. देवी मां के मुख...
नौकरशाही में बड़े बदलाव की तैयारी
भोपाल । मुख्य सचिव की कुर्सी संभालने के साथ ही अनुराग जैन जिस तरह ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं उससे...
बहुमंजिला भवन में चलेंगे उद्योग
भोपाल । मप्र में जिस तेजी से औद्योगिक विकास हो रहा है, उससे भूमि की आवश्यकता बढ़ रही है। इसको...