इस साल 10 दिनों तक रहेगी नवरात्रि, इस दिन मनाया जाएगा विजयादशमी का त्यौहार, व्रती जपें ये मंत्र
शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से आरंभ हो रहा है. नवरात्रि का त्योहार पूरे 9 दिनों तक मनाया जाता है. इस दौरान मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है. हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है. अश्विन महीने में ही शरद ऋतु की शुरुआत होती है, इसलिए भी इसे शारदीय नवरात्रि कहा जाता है. इस बार नवरात्रि का समापन 12 अक्टूबर को विजयादशमी के साथ होगा. इसी दिन मां दुर्गा कि विदाई की जाएगी.
दरअसल, इस बार शारदीय नवरात्रि 10 दिनों तक मनाई जाएगी. बक्सर के पंडित तारकेश्वर पांडेय के अनुसार, ऐसा इस साल तृतीया तिथि 2 दिन पड़ने के कारण हो रहा है. शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलेगी. वहीं, उनका कहना है कि नवरात्रि में तिथियों का बढ़ना शुभ संकेत माना जाता है.
इस दिन से होगी नवरात्रि की शुरुआत
शारदीय नवरात्रि में 9 दिनों तक 9 देवियों की पूजा की जाती है और उनके नाम का व्रत रखा जाता है. इस त्योहार का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व है. इस बार के नवरात्रि की शुरुआत 03 अक्टूबर 2024 से हो रही है. वैसे तो नवरात्रि का त्योहार 9 दिनों का होता है, लेकिन इस बार ये त्योहार 10 दिन का मनाया जाएगा.
आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि शुरू हो रही है. 11 अक्टूबर 2024 तक नवरात्रि चलेगी और 12 अक्टूबर को विजयादशमी का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन दुर्गा मां के 9 रूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है और उनके नाम का व्रत रखा जाता है. इसके बाद 10वें दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है.
इस दिन पड़ रही नवमी और दशमी
आश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 3 अक्टूबर को रात 12 बजकर 19 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन अगले दिन यानी 4 अक्टूबर को रात 2 बजकर 58 मिनट पर होगा. कुछ पंचांग के अनुसार, इस बार 11 अक्टूबर को अष्टमी और नवमी तिथि दोनों पड़ रही है. ऐसे में नवमी तिथि की पूजा का मुहूर्त 12 अक्टूबर को दशहरा के दिन सुबह का निकल रहा है. इस लिहाज से देखा जाए, तो 9 दिन नहीं 2024 की शारदीय नवरात्रि कुल 10 दिन की होगी.
नवरात्रि में महाशक्ति का प्रतीक मानी जाने वाली मां दुर्गा की आराधना की जाती है. कहा जाता है कि उनकी अराधना करने से इंसान के जीवन के सारे दु:ख मिट जाते हैं और उसके जीवन में सकारात्मकता के साथ ही शक्ति का संचार होता है. इस बार नवरात्रि के दिन एक दुर्लभ योग भी बन रहा है. ये सर्वार्थ सिद्धि योग है और ये एक शुभ योग है. इस योग में पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस बार नवरात्रि के मौके पर ये योग 4 दिन पड़ रहे हैं. पंचांग की मानें, तो इस दुर्लभ योग की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी और 8 अक्टूबर तक ये दुर्लभ योग रहेगा.
You Might Also Like
नवरात्रि में गाजियाबाद के इस मंदिर में करें माता के दर्शन, पूरी होगी हर मनोकामना
गाजियाबाद के मोहन नगर में स्थित विशाल माता रानी का मंदिर भक्तों के लिए विशेष आस्था का केंद्र है. ऐसी...
ग्रह डालते हैं जीवन पर गहरा असर, आइए जानते हैं, शश और हंस महापुरूष योग द्वारा सुपरस्टार चिरंजीवी की कहानी ग्रहों के जुबानी
ग्रहों का हमारे जीवन पर हमेशा ही असर रहता है. इस बात को कई लोग मानते हैं, कुछ कम मानते...
अनोखा है देवघर का ये देवी मंदिर, मनोकामना पूर्ण होने पर भक्त चढ़ाते हैं इस बड़े जानवर की बली
देवघर देवो की नगरी कहा जाता है. यहां के कण कण में भगवान शिव वास करते हैं. वहीं माना जाता...
घर के सामने मदार का पेड़ होना शुभ या अशुभ? जानिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र, किस तरह के मिलते हैं परिणाम
हिन्दू धर्म में कई सारे पेड़ पौधों को पवित्र और पूजनीय माना गया है. इनमें तुसली, बेल, पीपल, आंवला आदि...