भिंड में बहे जवानों की मौत, 10KM दूर मिला शव; शख्स को बचाने में पलटी थी नाव
भिंड
भिंड जिले में रेस्क्यू के दौरान नदी में नाव पलटने से बहे दोनों जवानों के शव मिल गए हैं। घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर कनावर के नजदीक हरिदास चौहान का जबकि, कनावर से 3 किलोमीटर आगे श्योडा गांव से प्रवीण कुशवाहा का शव बरामद हुआ। ग्वालियर से आई एनडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई थी। करीब 40 से ज्यादा जवान नदी के साथ ही दोनों किनारों और घटना स्थल से 5 किलोमीटर के दायरे में खोजबीन में जुटे रहे। इससे पहले, गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट उमेश शर्मा के साथ मारपीट भी की।
बता दें कि बुधवार शाम को देहात थाना इलाके के कचोंगरा गांव में कुंवारी नदी के चेक डैम पर एक गाय फंस गई थी। गाय का मालिक विजय सिंह राजावत उसे बचाने गया, लेकिन वह पानी में फंस गया। मदद के लिए उसका भाई सुनील भी नदी में उतरा, लेकिन विजय की डूबने से मौत हो गई। इधर सुनील भी तेज बहाव में फंस गया। यह देखकर सुनील को निकालने कुछ ग्रामीण नदी में उतरे। वे भी पानी में फंस गए।
इसके बाद एसडीईआरएफ को सूचना दी गई थी। जवानों ने ग्रामीणों को बाहर निकाला, लेकिन रेस्क्यू के दौरान टीम की नाव पलट गई। इस हादसे में प्रवीण कुशवाहा और हरिदास चौहान नाम के दो जवान बह गए। घटना के करीब 23 घंटे बाद दोनों के शव मिले हैं। दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है।
घटना बुधवार की है। यहां एक शख्स पानी में डूब रहा था। इस दौरान उसको बचाने में और लोग भी पानी फंस गए थे। बाद में जवानों को रेस्क्यू के लिए आना पड़ा। रेस्क्यू के दौरान जवानों की नाव पलट गई। नाव पलटने के बाद दो जवान पानी में लापता हो गए थे। अब दोनों जवानों के शव घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूरी पर बरामद किए गए हैं।
You Might Also Like
झांकी की तैयारियो के बीच दोस्तो में हुआ झगड़ा, बीच-बचाव में आये छात्र को चाकू मारा
भोपाल। पिपलानी थाना इलाके में दो दोस्तो के बीच हुए विवाद को शांत कराने के लिये बीच-बचाव करना छात्र की...
अफजल की फाँसी पर उमर अब्दुल्ला की टिप्पणी घोर राष्ट्रविरोधी, अलगाववादी और दुर्भाग्यपूर्ण : साव
रायपुर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भारतीय संसद पर हमले के दोषी अफजल को दी गई फाँसी...
छत्तीसगढ़-रायपुर में चल रही ’’जैविक कृषक खेत पाठशाला’’, किसान सीख रहे जैविक खेती के वैज्ञानिक तरीके
रायपुर. रायपुर:जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में कृषि विभाग की अभिनव पहलजिला प्रशासन के मार्गदर्शन में कृषि विभाग, निर्माण एनजीओ एवं...
छत्तीसगढ़-रायपुर में हुआ ‘गांव की कहानी पंचायत की जुबानी’ कार्यक्रम, शिक्षकों को किया सम्मानित
रायपुर. पंचायत विभाग के मार्ग दर्शन में गांव की कहानी पंचायत की जुबानी कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य रूप से ग्राम...