मास्को । रूसी पत्रिका के कवर पर पीएम मोदी की तस्वीर नजर आई। व्लादीवोस्तक में आयोजित ईस्टर्म इकोनॉमिक फोरम में इसकी खूब चर्चा हुई। इस मैगजीन में पीएम मोदी की जीवनयात्रा को दिखकर मैगजीन की एडिशन उनके नाम कर दी। जिसमें बताया गया कि कैसे नरेंद्र मोदी ने गुजरात से अपना सफर शुरू किया और फिर वे देश के प्रधानमंत्री बने। इसमें पीएम मोदी का अनूठा मार्ग और राष्ट्रवाद व प्रगति शीर्षक वाले लेख में पश्चिमी दबाव के आगे झुकने से इंकार करने के लिए मोदी की खूब तारीफ की गई है। लेख में प्रधानमंत्री मोदी को गुजराती टाइगर और रूस का मित्र बताया गया है। इसमें पीएम मोदी की खूब तारीफ की गई है।
बताया गया है कि इस मल्टीपोरल और मल्टीलैटरल दुनिया में उन्होंने पश्चिमी दबाव के आगे झुकने से मना कर दिया। इसकारण मैगजीन ने अपने कवर पेज पर जगह दी है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच कई समानताएं दिखाई गई हैं। बताया गया है कि दोनों ही अपने देशों को मूल सभ्यताएं कहते हैं। जिन्हें विकास के लिए एक विशेष मार्ग का अधिकार है। दोनों ही पश्चिम की आलोचना कर एक बहुध्रुविया दुनिया की वकालत करते हैं। साथ ही वैश्विकरण के संरक्षण का समर्थन करते हैं। दोनों ही राजनेता दक्षिणपंथी उदारवादी रूढिवादी हैं जो बाजार क्षमता के साधनों का उपयोग करके अपने लोगों को पारंपरिक मूल्यों की ओर मोड़ते हैं।
पात्रिका के लेख में कहा गया कि मोदी पुतिन की तरह की वाशिंगटन के विरोधियों चाहे वे ईरान हो या म्यांमार के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने से नहीं डरते। इसके अलावा दोनों ही नेताओं के बीच साझा किए गए बेहतरीन तालमेल पर प्रकाश डाला गया है। लेख में बताया गया कि मोदी ने साल 2014 से छह बार रूस का दौरा किया है। इसी दौरान उनकी पुतिन से 22 बार बात की है। लेख में मोदी की मास्को यात्रा को पुतिन के लिए पूर्ण और बिना शर्त कूटनीतिक जीत बताया गया है, क्योंकि यह नाटो सहयोगियों के मुंह पर तमाचा था, जो रूस को अलग-थलग करने में सफल होने का दावा करते हैं।
कवर स्टोरी ने रूस-भारत रक्षा साझेदारी की निरन्तर मजबूती के बारे में आशा व्यक्त की गई है तथा कहा गया है कि ब्रह्मोस मिसाइल के संयुक्त विकास के साथ जिस तरह से चीजें आगे बढ़ रही हैं, उससे भारत काफी खुश है।
You Might Also Like
हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला: मिसाइल कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल की मौत
इजरायल बुरी तरह हिजबुल्लाह पर टूट पड़ा है। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने यूएन में कसम खाई कि वे हिजबुल्लाह...
भारत की सैन्य ताकत से बौखलाया पाक, UN में फिर अलापा कश्मीर राग; पड़ोसी की पुरानी चालें फिर बेनकाब…
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की बौखलाहट एक बार फिर सामने आ गई हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के मंच से पाकिस्तान...
ईश निंदा पर सजा की मांग करने वाला…मौलाना अब खुद मांग रहा माफी
इस्लामाबाद । देश के इस्लामी विद्वान तारिक मसूद अपने ही दिए गए बयानों के चक्रव्यूह में फंसे हैं। मसूद पर...
शेख हसीना की पार्टी के नेताओं से हो रही वसूली, घर जाने को देने पड़ रहे लाखों; ऐसे हैं हाल…
बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के वक्त हनक दिखाने वाली अवामी लीग के नेताओं के दिन गर्दिश में चल रहे...