श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सीएम ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत अभिनंदन किया
मथुरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा/वृंदावन दौरे पर हैं. सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सीएम ने श्री बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने श्री कृष्ण जन्मभूमि के गर्भगृह और भागवत भवन में विधि विधान से पूजा-अर्चना की. पुजारी ने उन्हें प्रसाद स्वरूप दुपट्टा, पगड़ी और पुष्पमाला भेंट की. सीएम के साथ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने भी भगवान के दर्शन किए.
इसके बाद सीएम ने मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित किया. उन्होंने सबसे पहले श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की प्रदेश और देशवासियों को बधाई दी. सीएम ने भगवान श्रीकृष्ण के जयघोष के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की. साथ ही उन्होंने यमुना मइया और भारत माता का भी जयकार लगाया. इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी.
सीएम ने कहा कि आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व है. हमारी शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार आज से 5251 वर्ष पहले मां देवकी और वासुदेव जी के सुपुत्र के रूप में भगवान श्रीहरि विष्णु के अवतार लीलाधर श्री कृष्ण का इसी स्थान पर जन्म हुआ था. उन्होंने इस धराधाम पर अवतरित होकर धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना का कार्य द्वापर युग में पूर्ण करके हम सबके सामने श्रीमद् भगवतगीता के अपने उन शाश्वत मंत्रों के माध्यम से एक नई संजिवनी दी है.
सीएम ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि प्रभु से यही कामना करता हूं कि उनकी कृपा से हमारे प्रदेश और देश में सुख-समृद्धि बरसती रहे. जिस धर्म के पद का अनुसरण करने, जिस सत्य और न्याय की स्थापना करने का संदेश जो 5 हजार साल पहले श्रीकृष्ण ने दिया था, हम उसका अनुसरण करते हुए लोकमंगल और राष्ट्रमंगल के अभियान के प्रति पूर्ण समर्पण से काम कर सकें इसके लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं. प्रभु से ये कामना करता हूं कि आपको इतनी शक्ति दें कि आपका व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक और राष्ट्रीय जीवन मंगलमय हो. सभी मिलकर विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें.
You Might Also Like
पटवारी का भविष्य उपचुनाव पर टिका
भोपाल । छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में मिली मामूली वोटो से हार के बाद कांग्रेस बुधनी और विजयपुर उपचुनाव...
एक साधारण किसान से मछली पालन के अग्रदूत बनने तक की प्रेरक यात्रा
जिले के ग्राम पंचायत तारा बहरा, तहसील केल्हारी के निवासी अरविन्द कुमार सिंह एक साधारण किसान थे। उनका जीवन भी...
पहुंचविहीन क्षेत्र कस्तुरमेटा पहुंचे मंत्री केदार कश्यप
रायपुर : वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने आज नारायणपुर...
महाराजा विक्रमादित्य की न्यायप्रियता के समान राज्य सरकार भी सभी वर्गों के कल्याण के लिए कृत-संकल्पित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बाबा महाकाल की नगरी अवंतिका अनंत है। यह नगरी हर...