छत्तीसगढ़राज्य

नक्‍सलियों ने गंगालूर थाना क्षेत्र के पूसनार गांव में लांचा पूनेम की धारदार हथियार से की हत्या

2Views

बीजापुर

 छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर में सुरक्षा बल के नक्‍सली विरोधी अभियानसे बौखलाए नक्‍सलियों ने बीजापुर जिले में एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। नक्‍सलियों ने गंगालूर थाना क्षेत्र के पूसनार गांव में लांचा पूनेम की धारदार हथियार से हत्या कर दी है।

नक्सलियों ने हत्या के बाद एक पर्चा भी फेंका, जिसमें आरोप लगाया है कि ग्रामीण को जनअदालत में बार-बार समझाया गया था कि वह पुलिस की मुखबिरी न करे। इसके बावजूद ग्रामीण ने लगातार पुलिस को सूचनाएं दीं, जिसके चलते उसे मौत की सजा दी गई है।

इस हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों की गंगालूर एरिया कमेटी ने ली है। पर्चे में नक्सलियों ने अपने निर्णय का औचित्य बताते हुए जमींदार की हत्या को सही ठहराया है। घटना के बाद से पूसनार गांव और आस-पास के क्षेत्रों में भय का माहौल है। हालांकि इस घटना के संबंध में अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। गंगालूर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

admin
the authoradmin