कंन्फ्यूज थे मुशीर खान, सरफराज ने दी जान—फिर गेंदबाजों के लिए बने काल, शतकवीर का खुलासा
इस समय खेली जा रही दलीप ट्रॉफी में मुशीर खान ने इंडिया-बी की तरफ से खेलते हुए शतक जमा दिया। इस शतक के बाद मुशीर की जमकर तारीफ हो रही है। उन्होंने जिस अंदाज में रन बनाए उससे उनका आत्मविश्वास झलक रहा था। लेकिन ये कॉन्फिडेंस बीच मैच में डगमगा रहा था और तब मुशीर के भाई सरफराज के शब्दों ने उनमें जान फूंक दी।
सरफराज ने इंडिया-ए के खिलाफ खेलते हुए पहले दिन नाबाद 105 रनों की पारी खेली। इस पारी के दम पर इंडिया-बी ने दिन का अंत सात विकेट के नुकसान पर 206 रनों के साथ किया। दिन का खेल खत्म होने के बाद मुशीर ने बताया कि उनके भाई ने जो उनसे कहा, उससे उन्हें काफी मदद मिली।
'मार सकता है तो मार'
मुशीर की पारी की सबसे खास बात ये रही कि वह तेज गेंदबाजों पर भी आगे बढ़कर खेले। आवेश खान और आकाशदीप को कमजोर करने के लिए उन्होंने यह रणनीति अपनाई थी। मुशीर ने बताया कि सरफराज ने उनसे कहा था कि वह जिस तरह से खेलना चाहते हैं वैसे खेलें। मुशीर ने कहा, "मेरे और मेरे भाई का एक ही तरह का गेम है। मैं वही फॉलो करने की कोशिश करता हूं जो वह करते हैं। मैदान पर उन्होंने मुझसे अपनी तकनीक के मुताबिक खेलने को कहा। उसने बोला अगर तेरे को लगता है आगे बढ़ सकता है तो आगे बढ़कर खेल।"
मुशीर और सरफराज ने मिलकर 10 ओवर बल्लेबाजी की। इस दौरान मुशीर को सरफराज ने काफी समझाया। मुशीर ने जब शतक पूरा किया तो सरफराज की खुश की ठिकाना नहीं था। ये मुशीर का तीसरा फर्स्ट क्लास शतक है। हालांकि, सरफराज सिर्फ नौ रन बनाकर आउट हो गए।
ज्यादा गेंदें खेलना चाहता था
मुशीर ने कहा कि उनकी कोशिश विकेट पर टिककर ज्यादा से ज्यादा गेंदें खेलने की थी। उन्होंने कहा, "मैं रनों के बार में न सोचते हुए ज्यादा से ज्यादा गेंदें खेलना चाहता था। मैं पूरे दिन बल्लेबाजी करना चाहता था। मैं सेशन दर सेशन मैच को ले रहा था। मैं जब बल्लेबाजी करने आया तो गेंद स्विंग कर रही थी। इसलिए मैं गेंद को अपने शरीर के पास से खेलने की कोशिश कर रहा था।"
You Might Also Like
रुतुराज गायकवाड़ को Duleep Trophy में चोट लगी, दो गेंद खेलकर हुए रिटायर हर्ट
BCCI के प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में उस वक्त हर कोई हैरान रह गया जब Ruturaj Gaikwad रिटायर हर्ट...
IPL 2025: दिसंबर में हो सकता है मेगा ऑक्शन, चेन्नई सुपर किंग्स में नए विकेटकीपर की संभावना
IPL 2025 की तैयारियों में BCCI ने पूरा दम लगा दिया है. इस साल दिसंबर में मेगा ऑक्शन का आयोजन...
नाहिद राणा की गेंदबाजी, 150KM/H की स्पीड और 6 फीट लंबाई से भारत को चुनौती
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज...
AFG vs NZ Test: तीसरे दिन भी मैच की शुरुआत नहीं हो पाई
AFG VS NZ के बीच टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल भी नहीं हो पाएगा। ग्रेटर नोएडा में बुधवार...