MPESB ने अगस्त – सिंतबर माह में आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया
भोपाल
MPESB (पूर्व नाम MP VYAPAM) की ANM, GNM और अन्य परीक्षाओं के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल (MPESB) ने अगस्त और सिंतबर माह के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है। मण्डल द्वारा आज यानी शुक्रवार, 23 अगस्त को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा (ANMTST) 2024 का आयोजन अब 2 सितंबर से किया जाएगा। पहले यह परीक्षा अगले सप्ताह के दौरान 28 व 29 अगस्त को होनी थी।
इसी प्रकार, MPESB की विज्ञप्ति के मुताबिक प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) एण्ड जनरल नर्सिंग एवं मिडवाईफरी ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट (GNMTST) 2024 को अब 9 सितंबर से आयोजित किया जाएगा। पहले इन परीक्षाओं का आयोजन 4 व 5 सितंबर को किया जाना था।
इसके बाद, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल ने समूह 03 – उपयंत्री, सहायक मानचित्रकार, तकनीशियन एवं अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा 2024 की तारीख बदलकर 19 सितंबर से प्रारंभ होनी निर्धारित कर दी है। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा 12 सितंबर से शुरू होनी थी।
You Might Also Like
एप्पल वॉच सीरीज 10 को क्या खास बनाता है? स्लीप एपनिया डिटेक्शन फीचर क्या है? देखें
एप्पल वॉच: सीरीज़ 10 के लिए तैयार हो जाइए, जिसे Watch X के नाम से भी जाना जाता है, जो आगामी...
स्ट्री 2: 12वें दिन 400 करोड़ क्लब में शामिल हुई श्रद्धा कपूर की फिल्म
श्रद्धा कपूर, प्रिंस राव, पंकज त्रय पाठी, अपाराश रतज्य कुर्ना और अभ कृष्ण और अक्षय कुमार की 'स्त्री 2' की...
करीना कपूर खान का गुप्त ब्यूटी नुस्खा: तुरंत पाएं चमकता चेहरा
करीना कपूर खान नी बेबो के चेहरे का लुक तो ऐसा है कि दो बच्चों के जन्म के बाद भी...
एप्पल इवेंट 2024 – iPhone 16 सीरीज का लॉन्च 9 सितंबर को
ऐपल इवेंट 2204 का लॉन्च हो गया है। इस बार के ऐपल इवेंट के लिए इसका ग्लोटाइम नाम दिया गया...