भोपाल
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल बसामन मामा गौवंश वन्य विहार रीवा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन चरित्र अनुकरणीय है। भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से मिलने वाली शिक्षा अनुकरणीय है। कृष्ण एवं सुदामा की मित्रता हमें सीख देती है कि सखाभाव क्या है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण को गौवंश अतिशय प्रिय थे। बसामन मामा की सिद्ध भूमि में गौ-अभ्यारण्य की स्थापना और यहाँ जन्माष्टमी का आयोजन आनंद का भाव भरने वाला है।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना की, उनके पालने को झुलाया तथा भगवान को 56 भोग अर्पित किए। श्री शुक्ल ने यज्ञशाला में हवन किया तथा गौवंश वन्य विहार में गौपूजन किया। उन्होंने कहा कि मानव समाज के कल्याण व सुख-शांति के लिए गौ माताओं के संरक्षण की नितांत आवश्यकता है। गौवंश वन्य विहार में वन विभाग द्वारा 6 हजार वृक्ष लगाए गए हैं। अब उनके चारों तरफ पाथवे बना दिया जाएगा जिससे उन पौधों से जीवंत संपर्क हो सके। गौवंश वन्य विहार में कृत्रिम गर्भाधान संस्थान, सोलर प्लांट, मुर्गी पालन केन्द्र बनाए जा रहे हैं। गोबर गैस को सिलेण्डर में भरा जाएगा और इससे रीवा नगर निगम की कचरा गाड़ियाँ चलेंगी। यह गौवंश वन्य विहार आने वाले समय में आत्मनिर्भर बनकर देश में अपना महत्वपूर्ण स्थान हासिल करेगा।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में विभिन्न विकास कार्यों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने उपस्थितजनों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। उप मुख्यमंत्री ने गौशाला प्रबंधकों व गौ सेवकों को सम्मानित किया। सांसद श्री जनार्दन मिश्र, विधायक मनगवाँ इंजी. नरेंद्र प्रजापति, नगर निगम अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व विधायक श्री केपी त्रिपाठी, श्री श्यामलाल द्विवेदी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।
You Might Also Like
छत्तीसगढ़-सुकमा में नक्सलियों के तीन विस्फोटक किए निष्क्रिय, दो इलाकों में सुरक्षाबलों ने नाकाम किये मंसूबे
सुकमा. सुकमा जिले में नक्सलियों के मंसूबों को एक बार फिर सुरक्षाबलों ने नाकाम किया। जहां सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने...
भोपाल के क्षेत्रीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के नव साक्षर व स्वयंसेवी शिक्षकों की नवाचारों को मिली राष्ट्रीय स्तर पर सराहना
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नव साक्षर शिक्षार्थी और स्वयंसेवी शिक्षकों ने मिलकर सीखने और सिखाने की एक नई पद्धति विकसित की...
बिजली कंपनी का निर्देश, लापरवाही बरतने पर होगी ताबड़तोड़ कार्रवाई
बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं की शिकायत सुनने के लिए नयी व्यवस्था शुरू की है। बिजली कंपनी के प्रशाखा से अंचल...
मुख्यमंत्री साय आज ‘मोर आवास-मोर अधिकार‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 10.30 बजे राजधानी रायपुर के सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित ‘मोर आवास-मोर...