Latest Posts

मध्य प्रदेशराज्य

हर जरूरतमंद निर्धन को आहार पहुंचाने का संकल्प ‘जनता रसोई घर’ का शुभारंभ

4Views

भोपाल
आज जनता रसोई घर" उत्तम आहार-उत्तम विचार का शुभारंभ बुद्धभूमि महाविहार मोनेस्ट्री ,चूनाभट्टी, कोलार रोड, भोपाल मध्य प्रदेश में किया गया भोपाल जन के लिए बुद्धभूमि महाविहार मोनेस्ट्री, चूनाभटटी, कोलार रोड भोपाल में विभिन्न सामाजिक परोपकार के कार्य चल रहें हैं जैसे जनता फ़्रीज..एक सामुदायिक फ़्रीज,निःशुल्क जनता क्लासेज़, निःशुल्क साप्ताहिक जनता स्वास्थ केंद्र,संडे सामूहिक आनापान सती ध्यान शिविर जैसे विभिन्न परोपकार के कार्य बुद्धभूमि महाविहार मोनेस्ट्री में हो रहें हैं जिसमें से एक और कार्य का "जनता रसोई घर" का प्रारंभ किया गया है। जो की  उत्तम आहार-उत्तम विचार की अवधारणा को संजोते हुए हर जरूरतमंद निर्धन को आहार पहुंचाने का संकल्प है ।

इस जनता रसोई घर, बुद्धभूमि महाविहार मोनेस्ट्री परिसर में प्रतिदिन समय दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक भरपेट 05 रुपय में खाना दिया जाएगा.इस जनता रसोई घर" के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि मा श्री आलोक शर्मा जी, सांसद , भोपाल विशेष अतिथि -मा श्री रामेश्वर शर्मा,विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष विधानसभा, श्रीमती मालती राय , महापौर – नगर निगम भोपाल, श्री पी सी शर्मा ,पूर्व मंत्री- मध्य प्रदेश शासन भोपाल, मा श्री चन्द्रभान लालचंदानी,राष्ट्रीय महासचिव सिंधी काउंसिल ऑफ़ इंडिया, मा श्री प्रवीण सक्सेना, क्षेत्रीय पार्षद स्वागताध्यक्ष- मा श्री किशन सूर्यवंशी, अध्यक्ष- नगर निगम भोपाल एवं मा श्री जे. एन. कंसोटिया, आईएएस, महानिदेशक- प्रशासन अकादमी-मप्र शासन की अध्यक्षता में जनता रसोई घर" में संपन्न हुआ जिसनें जनता रसोई घर के व्यवस्थापक पी पी सोती,सरफ़राज़ हुसैन  भंते संघशील, भंते राहुलपुत्र, वंदना मुल्ताईकर,वैशाली मनहर,शोभा चांहन्दे,सुनीता शेज़वाल,चन्द्प्रकाश गोलाइत,रामप्रसाद सीलोरिया,संदीप वाकोड़े,राहुल पाटिल, नेहा बग्गा, सत्यभान पटेल,के के खरे,राजेंद्रकुमार गुप्ता,यू आर तिवारी,गंगाराम टिकाड़े, आशीष अग्रवाल ,सुनीला शर्मा,महेश कुकरेजा ,एच गोलाइट विभिन्न गणमान्य लोग इस कार्य के साक्षी बने।

 

admin
the authoradmin