झारखंड के CM सोरेन का भाजपा पर आरोप, ‘कोरोना में दी खराब वैक्सीन से अब भी मर रहे लोग’
रांची.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आरोप लगाया कि कोविड-19 के दौरान दिए गए 'खराब' टीकों के कारण लोगों की अब भी मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि एक विशेष टीके की भारत में अभी भी आपूर्ति की जा रही है, जो दुनियाभर में प्रतिबंधित है और इसे लोगों को दिया जा रहा है। सोरेन का यह बयान राज्य में हाल ही में आबकारी कांस्टेबल भर्ती अभियान के दौरान 12 लोगों की मौत पर आया।
सरकार ने सोमवार को इस भर्ती पर तीन दिन के लिए रोक लगा दी थी। मुख्यमंत्री ने कहा, भर्ती अभियान के दौरान दुर्भाग्य से कुछ अभ्यर्थियों की मौत हो गई। ये मौतें केवल दौड़ने के कारण नहीं हो रही हैं, बल्कि लोग चलने के दौरान भी मर रहे हैं। यह सभी को पता है कि कोरोना महामारी के दौरान भाजपा सरकार की ओर दिए गए टीके खराब थे और इसका वैश्विक स्तर पर प्रभाव पड़ा था।
लाभार्थियों में वितरित किए 70.50 करोड़ –
पहले झारखंड भाजपा ने इन मौतों के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेते हुए सोरेन ने 'झारखंड मुख्यमंत्री मैयां सम्मान योजना' के तहत महिलाओं के खातों में पहली किस्त के रूप में 1,000 रुपये ट्रांसफर किए। 7.04 लाख लाभार्थियों में कुल 70.50 करोड़ रुपये वितरित किए गए। सोरेन ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए घोषणा की कि योजना के लिए प्रवेश की उम्र 21 साल से घटाकर 18 साल कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 50 लाख महिलाएं इस योजना में शामिल की जा चुकी हैं।
भाजपा और हिमंत पर भी साधा निशाना –
मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पार्टी उनकी सरकार को अस्थिर करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा, जब हमारी सरकार 2019 में सत्ता में आई, तो भगवा पार्टी ने सरकार को अस्थिर करने की साजिश की। जब वे सफल नहीं हुए, तो केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करके मुझे जेल में डालने की कोशिश की। लेकिन सत्य की जीत हुई और मैं यहां आपके सामने हूं। उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा का नाम लिए बगैर कहा, ऐसा लगता है कि असम के एक नेता ने सांप्रदायिक तनाव भड़काने में डिग्री हासिल कर रखी है। वह हिंदू-मुस्लिम की बात करते हैं या सरकार को तोड़ने की कोशिश करते हैं।
You Might Also Like
मंत्री लखन लाल देवांगन ने किया 26.58 लाख रूपए के कार्यों का भूमिपूजन
कोरबा। कोरबा नगर निगम क्षेत्र के वॉर्ड क्रमांक 48 सेमीपाली बस्ती में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री लखन लाल देवांगन...
छत्तीसगढ़-सुकमा में नक्सलियों के तीन विस्फोटक किए निष्क्रिय, दो इलाकों में सुरक्षाबलों ने नाकाम किये मंसूबे
सुकमा. सुकमा जिले में नक्सलियों के मंसूबों को एक बार फिर सुरक्षाबलों ने नाकाम किया। जहां सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने...
भोपाल के क्षेत्रीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के नव साक्षर व स्वयंसेवी शिक्षकों की नवाचारों को मिली राष्ट्रीय स्तर पर सराहना
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नव साक्षर शिक्षार्थी और स्वयंसेवी शिक्षकों ने मिलकर सीखने और सिखाने की एक नई पद्धति विकसित की...
बिजली कंपनी का निर्देश, लापरवाही बरतने पर होगी ताबड़तोड़ कार्रवाई
बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं की शिकायत सुनने के लिए नयी व्यवस्था शुरू की है। बिजली कंपनी के प्रशाखा से अंचल...