सक्ती
जिला के सामुदायिक भवन में महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी के द्वारा भाजपा सदस्यता अभियान 2024 का भव्य शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में सक्ती जिले के सभी भाजपा जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित हुए जिन्होंने पार्टी के सिद्धांतों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम की शुरूआत में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित अन्य अतिथियों द्वारा भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया गया। जिसके पश्चात मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य चुनाव जीतना नहीं है बल्कि एक सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण करना है जिसके लिए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लगातार विकसित भारत 2047 के प्रतिबद्ध हैं और उनके साथ हम सब भाजपा के कार्यकर्ता भी लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता तक इस विषय को पहुंचा रहे हैं। साथ ही हम सभी को एकजुट होकर भाजपा के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचना है। एक अभियान के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हर नागरिक भाजपा के विचारधारा से परिचित हो और इसका समर्थन करें। भाजपा ने देश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं और नीतियां बनाई हैं जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय में से एक है राम मंदिर का निर्माण, धारा 370, नई शिक्षा नीति 2020, जन धन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से लगातार जनता तक बीते 10 सालों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी पहुंचे हैं।
इस सदस्यता अभियान के आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा अपने सिद्धांतों और विचारधाराओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है और इसके लिए सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरी निष्ठा और समर्पण से काम करेंगे। यह अभियान निश्चित रूप से भाजपा के विकास और समाज के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
You Might Also Like
सुभाषचन्द्र बोस बायोटेक्नोलॉजी इंक्युबेशन सेंटर एवं राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के मध्य हुआ अनुबंध
रायपुर छत्तीसगढ़ जैव प्रौद्योगिकी प्रौन्नत सोसायटी अंतर्गत संचालित सुभाषचंन्द्र बोस बायोटेक्नोलॉजी इन्क्यूबेशन सेंटर एवं राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एन.आई.टी.), रायपुर के...
राजभवन के निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के राज्यपाल डेका ने दिए निर्देश
रायपुर राज्यपाल रमेन डेका ने आज राजभवन में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर नया रायपुर में निमार्णाधीन...
कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन
रायपुर प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की अध्यक्षता में राजीव भवन में संपन्न हुई।...
सैनिक कल्याण की योजनाओं का करें बेहतर क्रियान्वयन : डेका
रायपुर राज्यपाल रमेन डेका ने सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारियों से शहीदों के परिजनों एवं भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के...