khabaraajki.com :: Hindi News Portal > धर्म-संस्कृति > राशिफल: कैसा रहेगा आपका आज का दिन
- मेष राशि – इष्ट मित्र सार्थक बने रहेगें, सुख क साधन बनेगें किन्तु गुप्त चिन्ता बनी ही रहेगी।
- वृष राशि – अधिक भावुकता से हानि, दूर की योजना तथा व्यवसाय यात्रा सतर्कता से अवश्य करें।
- मिथुन राशि – आर्थिक योजना सफल होगी, मित्र सहायक होगें तथा रुके कार्य बन ही जायेगें, ध्यान दें।
- कर्क राशि – योजनाएW फलीभूत होगी किन्तु तनाव से बचें, बेचैनी बने तथा कार्य अवरोध होगा।
- सिंह राशि -चिन्ताएW कम होंगी, धन का लाभ होगा, आशानुकूल सफलता का हर्ष रुके कार्य बन जायेगें।
- कन्या राशि – कार्य योजना में बाधा से मन उद्विघ्न रहेगा तथा विभ्रम होने से बचिये ध्यान दें।
- तुला राशि – किसी के धोखे व विवाद ग्रस्त होने की संभावना है, समय का ध्यान अवश्य रखें।
- वृश्चिक राशि – कार्य गति में बाधा होते हुए भी कुछ सफलता मिलेगी, धैर्य से कार्य करें, ध्यान दें।
- धनु राशि – अधिकारी वर्ग से तनाव, मित्र की उपेक्षा से तनाव, अशांति तथा कार्य बाधा अवश्य होगी।
- मकर – स्त्री वर्ग से भोग-एश्वर्य प्राप्ति, व्यावसायिक क्षमता अनुकूल बनी ही रहेगी, ध्यान दें।
- कुंभ राशि – कार्य विफलता, प्रयत्न करने पर भी सफलता दिखायी न देवे, कार्य अवरोध होगा।
- मीन राशि – तनाव कुछ कम हो, उदण्डता बनी ही रहेगी, सतर्कता से रुके कार्य बना ही लगे।
admin
You Might Also Like
पितृ पक्ष में क्या करना है सही और क्या गलत?
बल्लभगढ़ के सेक्टर 63 में रहते हैं, पिछले 18 वर्षों से ज्योतिष में विशेषज्ञता रखते हैं. उन्होंने पितृपक्ष के दौरान...
एमपी के इस मंदिर में जलती 21 अखंड ज्योतियां,108 दीपों से होती है आरती
सतना के बिरला रोड स्थित सिद्धदात्री माता मंदिर है. जिसे स्थानीय लोग डिपो मंदिर के नाम से जानते हैं. शहरवासियों...
राशिफल: कैसा रहेगा आपका आज का दिन
मेष राशि - राजकीय सम्मान तथा उच्च पद की प्राप्ति संभव है, संतान के कार्य बनेंगे, समय स्थिति का लाभ...
इस मंदिर से भरत जी सिर में रखकर अयोध्या लाए थे प्रभु श्री राम की चरण पादुका
धर्म नगरी चित्रकूट भारतीय संस्कृति और धार्मिक आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है. यह स्थान भगवान राम के वनवास का एक...