All Type Of News

ईस्ट दिल्ली राइडर्स की जीत में चमके हिम्मत सिंह और मयंक रावत

3Views

नई दिल्ली
कप्तान हिम्मत सिंह और मयंक रावत की 66 गेंदों पर 122 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को छह विकेट से हराकर दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में अपना विजय अभियान जारी रखा।

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत के बावजूद सात विकेट पर 179 रन ही बना पाया। ईस्ट दिल्ली राइडर्स की तरफ से सिमरजीत सिंह ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए।

हिम्मत सिंह (50 गेंदों पर नाबाद 85 रन) और रावत (37 गेंदों पर नाबाद 66 रन) के बीच शानदार शतकीय साझेदारी से ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया। ईस्ट दिल्ली राइडर्स की यह लगातार पांचवीं जीत है और वह अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है।

 

admin
the authoradmin