इंटरनेशनल क्रिकेट कैलेंडर एक बार फिर अपने पूरे रंग में है. भारत समेत दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में टॉप इंटरनेशनल टीम अलग-अलग फॉर्मेट के मुकाबलों में लगी हुई हैं, जिन पर सबकी नजरें हैं. इससे अलग डॉमेस्टिक टूर्नामेंट भी हो रहे हैं, जहां कुछ शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के डॉमेस्टिक लिस्ट-ए टूर्नामेंट वनडे कप में सोमवार को ऐसा ही एक हैरतअंगेज नजारा देखने को मिला, जहां तेज गेंदबाज सैम एलियट ने सिर्फ 8 रन पर 7 विकेट हासिल कर लिए. इसके बाद उन्होंने बल्ले से भी टीम को जीत तक पहुंचाने में योगदान दिया.
सिर्फ 8 रन पर झटके 7 विकेट
जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही है, वहीं उसके घर में भी वनडे टूर्नामेंट चल रहा है. इसी टूर्नामेंट में सोमवार 23 सितंबर को मेलबर्न में हुए मुकाबले में विक्टोरिया के सैम एलियट ने तहलका मचा दिया. मेलबर्न के जंक्शन ओवल की हरी-भरी पिच पर खेले गए इस मुकाबले में बड़े स्कोर नहीं बने और उसकी वजह एलियट की घातक गेंदबाजी थी. लंबे कद के इस तेज गेंदबाज ने तस्मानिया की बल्लेबाजी की तबाह कर दिया और पूरी टीम सिर्फ 126 रन पर ढेर हो गई. चौथे नंबर पर बॉलिंग के लिए आए एलियट के कहर से पहले ही तस्मानिया ने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद तो बस सैम एलियट का ही नाम स्कोरबोर्ड पर हर विकेट के आगे दिखता रहा. 11वें ओवर में बॉलिंग के लिए आए एलियट ने पहली ही गेंद पर विकेट हासिल कर लिया था. इसके बाद अपने 8 ओवर में अगले 7 विकेट चटका दिए. एक वक्त पर एलियट ने सिर्फ 6.2 ओवर की गेंदबाजी में ही 7 विकेट चटका दिए थे, जबकि उनके खिलाफ सिर्फ 8 रन बने थे. उनकी आखिरी 8 गेंदों पर 4 रन आए और इस तरह एलियट ने पारी का अंत 8 ओवर में 12 रन देकर 7 विकेट के साथ किया. एलियट की ये गेंदबाजी वनडे कप के 55 साल के इतिहास में दूसरा सबसे शानदार प्रदर्शन है.
दूसरा बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस
हालांकि एलियट 20 साल पहले बने रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए. 2004 में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ पेसर शॉन टैट ने 43 रन देकर 8 विकेट हासिल किए थे. उन्होंने जॉश हेजलवुड (7/36) और मिचेल स्टार्क (6/25) जैसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाजों को भी पीछे छोड़ दिया. अगर इतना काफी नहीं था, एलियट ने इसके बाद बल्लेबाजी में भी अहम योगदान देकर टीम को जीत दिलाई. रनचेज के दौरान विक्टोरिया ने सिर्फ 72 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे, जब 8वें नंबर पर एलियट बैटिंग के लिए आए. उन्होंने 28 गेंदों पर नाबाद 19 रन की पारी खेली और कप्तान विल सदरलैंड (36) के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया.
You Might Also Like
IND vs BAN 2nd T20: भारत ने बांग्लादेश को 86 रन से हराकर T20 सीरीज जीती
टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज भी अपने नाम कर ली है. नई दिल्ली में खेले गए दूसरे...
International Masters League: भारतीय टीम की कमान संभालेंगे सचिन तेंदुलकर
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) दुनिया में तहलका मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसमें भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण...
भारत-बांग्लादेश T20 सीरीज के बीच संन्यास का ऐलान करेंगे “महमुदुल्लाह”
भारत-बांग्लादेश की टीमों के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में टीम...
खुशी का मौका: सरफराज खान मुंबई क्रिकेट टीम से बाहर, श्रेयस अय्यर के लिए आई बुरी खबर
मुंबई क्रिकेट टीम ने कुछ ही दिन पहले रेस्ट ऑफ इंडिया को मात देकर ईरानी कप अपने नाम किया था।...