कलेक्टर ने छात्राओं को एलवेन्डाजोल की गोली खिलाकर कृमि मुक्ति दिवस का किया शुभांरभ
मंडला
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने रानी अवंती बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मण्डला की छात्राओं को एलवेन्डाजोल की गोली खिलाकर कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि अच्छी शिक्षा के लिए अच्छा स्वास्थ्य आवश्यक है। बालिकाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सचेत रहने की जरूरत है। डॉ. सिडाना ने छात्राओं से आत्मीय चर्चा करते हुए उन्हें एलवेन्डाजोल से होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि हमारे शरीर को प्रोटीन, विटामिन, कार्बाेहाइट्रेड की जरूरत वृद्धि और विकास के लिए होती है। हमारे पेट में कृमि हो जाती है वो पोषक तत्वों को ग्रहण कर लेती हैं जिससे शरीर का विकास रूकने लगता है। शरीर में खून की कमी हो जाती है, बीमारी से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है। एलवेन्डाजोल गोली पेट से कृमि को समाप्त करती है साथ ही शरीर को पोषक तत्व प्रदान करती है।
कलेक्टर ने छात्राओं का आव्हान किया कि जिन बच्चों ने आज गोली नहीं खाई है उन्हें 15 सितंबर को अनिवार्य रूप से एलवेन्डाजोल की गोली खाने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह, सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे तथा विद्यालय का स्टॉफ उपस्थित रहा।
कोचिंग नहीं क्लास पर फोकस करें
रानी अवंती बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में बालिकाएं सभी क्षेत्र में सफलता हासिल कर रही हैं। भविष्य के लिए अभी से लक्ष्य तय करें और योजनाबद्ध रूप से पढ़ाई करें। आत्मनिर्भर बनकर आर्थिक रूप से सक्षम बनें। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कोचिंग के स्थान पर क्लास पर अधिक फोकस करना चाहिए। पुस्तकों से पढ़ें, वैकल्पिक प्रश्नों पर भी ध्यान दें।
You Might Also Like
63 वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स में रेलवे की महिला टीम प्रथम, पुरुष टीम दूसरे स्थान पर
बिलासपुर 63 वें राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स (महिला एवं पुरुष) चैंपियनशिप 2024 का आयोजन कर्नाटक के बैंगलोर शहर में 30 अगस्त...
नेत्रदान को पारिवारिक परम्परा बनाये, भारत में 1 करोड़ 20 लाख लोग पूरी तरह से हैं दृष्टिहीन: डॉ. मिश्र
रायपुर एक व्यक्ति के नेत्रदान के द्वारा दो दृष्टिहीन व्यक्तियों के जीवन में प्रकाश आ सकता है, स्वयं तथा अपने...
प्रदेश के लिपिकों को वेतन वृद्धि, परिवीक्षावधि समाप्ति, सेवा संधारण, कंप्यूटर भत्ता का प्रतिमाह 500रु लाभ मिलेगा: झा
रायपुर छत्तीसगढ़ शासन शीघ्र लेखन एवं मुद्रलेखन कंप्यूटर कौशल परीक्षा परिषद लोक शिक्षण संचनालय ने 22 अगस्त को प्रदेश के...
राज्य में कर्मचारियों और पेंशनरों हेतु डीए/डीआर के आदेश जल्दी होंगे
रायपुर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश महामंत्री ए. के. चेलक के...