छत्तीसगढ़ के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
रायपुर।
छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 नए अधिकारियों की पदस्थापना की है। इस सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आज शनिवार काे आदेश जारी किया गया है। यह नए अधिकारी विभिन्न जिलों में डिप्टी कलेक्टर के तौर पर नियुक्त किए गए हैं। भावना साहू को जांजगीर चांपा का और लोकांश एल्मा को दंतेवाड़ा की डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
देवाशीष कुर्रे को बलौदाबाजार भाटापार का डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया गया है। बीते दिनों सीएम जनदर्शन में भी इस बात की शिकायत हुई थी कई जिलों में अधिकारी सरकार काम काज में लेट लतीफी बरत रहे हैं। लोगों ने मुख्यमंत्री से से मिलकर सरकार काम काज में कसावट लाने की मांग रखी थी। शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग की और से 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार सारिका मित्तल को मुंगेली का ,शुभम देव को महासमुंद का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।शिक्षा शर्मा जो सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ थीं उनको अब सारंगगढ़ बिलाईगढ़ का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।
शुभांगी गुप्ता को मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।पूजा पींचा को खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,देवाशीष कुर्रे को बलौदाबाजार भाटापारा का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।रश्मि पोया को कोंडागांव का तथा आशीष कुमार को बालोद का डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया गया है।सुमित कुमार ध्रुव को सुकमा का तथा अभिषेक तंबोली को बीजापुर का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है ।
You Might Also Like
छत्तीसगढ़-रायपुर की साम्राज्य रेसीडेन्सियल सोसायटी को 45 दिनों में हस्तांतरित करें, RERA का आधारशिक्षा डेव्हलपर्स को आदेश
रायपुर। साम्राज्य रेसीडेन्सी खमतराई के रहवासियों की शिकायत पर छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) ने आधारशिला डेव्हलपर्स के खिलाफ आदेश...
छत्तीसगढ़-रायपुर कालीबाड़ी में भव्य आरती के साथ हुई मां दुर्गा की पूजा, बंगाली परंपराओं की दिखी झलक
रायपुर। राजधानी के कालीबाड़ी स्थित बंगाली मंदिर पूजा पंडाल में माता की भव्य आरती की गई. देवी मां के मुख...
नौकरशाही में बड़े बदलाव की तैयारी
भोपाल । मुख्य सचिव की कुर्सी संभालने के साथ ही अनुराग जैन जिस तरह ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं उससे...
बहुमंजिला भवन में चलेंगे उद्योग
भोपाल । मप्र में जिस तेजी से औद्योगिक विकास हो रहा है, उससे भूमि की आवश्यकता बढ़ रही है। इसको...