फरार माफिया बदन सिंह उर्फ बद्दो पर पांच लाख रुपये इनाम घोषित, पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला था

लखनऊ
शासन ने फरार माफिया बदन सिंह उर्फ बद्दो के विरुद्ध पांच लाख रुपये इनाम घोषित कर दिया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी बदन सिंह के विरुद्ध हत्या समेत अन्य संगीन धाराओं में चालीस से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह 28 मार्च, 2019 को पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला था, जिसके बाद से उसकी लगातार तलाश की जा रही है। हालांकि अब तक पुलिस इस कुख्यात का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। डीजीपी मुख्यालय ने बदन सिंह पर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
बीते दिनों डीजीपी मुख्यालय ने शासन से बदन सिंह पर इनाम राशि बढ़ाए जाने सिफारिश की थी। शासन ने बदन सिंह पर अब पांच लाख रुपये इनाम घोषित कर दिया है। जिसके बाद वह मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल हो गया है। बदन सिंह की तलाश में एसटीएफ भी लगी है। गृह विभाग ने मेरठ निवासी बदन सिंह पर इनाम राशि बढ़ाए जाने का शासनादेश जारी कर दिया है। बदन सिंह का नाम प्रदेश के सूचीबद्ध माफिया की सूची में शामिल है।
बता दें एसटीएफ ने बदन सिंह बद्दो की जनवरी में लोकेशन ट्रेस की थी। तब उसकी इंस्टाग्राम लोकेशन फ्रांस की आ रही थी। जुलाई में भी बदन सिंह बद्दो के इंस्टाग्राम की लोकेशन नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया में आ चुकी है। बदन सिंह बद्दो 4 साल से फरार चल रहा है। पुलिस उसकी संपत्ति भी कुर्क कर चुकी है।
उसकी कोठी पर बुलडोजर चला दिया गया था। उसके बाद भी अभी तक पुलिस बदन सिंह को पकड़ नहीं पाई है। लेकिन बदन सिंह बद्दो का इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट लगातार एक्टिव रहता है। एसटीएफ एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि बदन सिंह बद्दो का आईपी ऐड्रेस लोकेशन फ्रांस में होली है। हालांकि पुलिस के सूत्र बताते हैं कि बदन सिंह बद्दो अभी पंजाब में है, जिसकी धरपकड़ के लिए अभी भी प्रयास किया जा रहा है।
You Might Also Like
छेड़छाड़ की शिकायत लेकर गई चौथी की छात्रा, हाथ ही तो पकड़ा रेप तो नहीं हुआ कहकर दरोगा ने भगाया
कानपुर कानपुर के कल्याणपुर में बच्ची से छेड़खानी के मामले में पीड़ित परिवार ने चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाए...
सपा विधायक इरफान सोलंकी की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज
नईदिल्ली सपा विधायक इरफान सोलंकी को सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ा झटका लगा है। फर्जी आधार कार्ड से दिल्ली से...
बुंदेलखंड में बस रहे नोएडा जैसे शहर में क्या-क्या होगा, योगी आदित्यनाथ सरकार ने बताया प्लान
यूपी कभी यूपी और देश के पिछड़े हिस्सों में शुमार रहे बुंदेलखंड में औद्योगिक विकास की बयार बहाने की तैयारी...
राम जन्मभूमि पर खुदाई में प्राचीन मंदिर के अवशेष, अनेक मूर्तियां और स्तंभ मिले; चंपत राय ने फोटो जारी किया
अयोध्या अयोध्या में रामजन्मभूमि पर खुदाई का काम जारी है। इस दौरान खुदाई में प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं।...