बासमती का उचित मूल्य न मिलने पर किसानों का गुस्सा, सड़क पर धान गिराकर किया जोरदार प्रदर्शन
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के आह्वान पर किसानों ने बासमती का उचित मूल्य न मिलने के नतीजन आज जिला प्रबंधकीय परिसर में डीसी कार्यालय के समक्ष बासमती को बिखेर कर अपना रोष प्रदर्शन किया।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कही ये बात
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि किसान को पिछले साल की तुलना में इस साल करीब 1200 रुपए प्रति क्विंटल कम मूल्य पर अपनी फसल को बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। पिछले साल करीब 3400 प्रति क्विंटल जब कि इस बार 2200 रुपए प्रति क्विंटल बासमती बेचनी पड़ रही है।
किसानों ने धान गिराकर किया प्रदर्शन
अमृतसर के किसानों को मंडियों में धान का उचित मूल्य ना मिलने के विरोध में अमृतसर जिला प्रबंधकीय कॉम्प्लेक्स के बाहर धान गिराकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सदस्य और अन्य किसान शामिल रहे।
किसानों को फसल की लागत भी नहीं मिल रही
फतेहगढ़ चूडियां मंडी में धान बेचने पहुंचे भूपिदर सिंह ने कहा कि किसान को फसल की लागत भी नहीं मिल रही है। बासमती का मूल्य 2200 से 2450 रुपये मिल रहा है, नतीजतन किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर यही आलम रहा तो बासमती भी आलू की तरह सड़कों पर फेंकने की नौबत आ जाएगी। गांव खेरा खुर्द के अमरीक सिंह ने बताया कि सरकारों की नीतियों से किसानों की हालत बद से बदतर हो गई है।
You Might Also Like
म्यूजिक प्रतियोगिता के दौरान क्रिश्चियन कम्युनिटी चर्च में लगी आग, मचा हड़कंप
दुर्ग भिलाई के क्रिश्चियन कम्युनिटी चर्च में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की खबर सामने आई है। इस...
अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, 4 दवाखानों को किया गया सील
बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले में अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है....
तालाब में मिला अधेड़ का शव, इलाके में फैली सनसनी
लोरमी मुंगेली जिले के खुड़िया इलाके में बैगा आदिवासियों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। दरअसल, सप्ताह भर...
हाईमास्ट लाइट और विद्युत व्यवस्था में सुधार के निर्देश… श्याम बिहारी जायसवाल
मनेन्द्रगढ़/एमसीबी जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर डी....