छत्तीसगढ़ में प्रवेश और फीस विनियामक समिति ने तीन डी. फार्मेसी कॉलेजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का लिया निर्णय
रायपुर
छत्तीसगढ़ में प्रवेश और फीस विनियामक समिति ने तीन डी. फार्मेसी कॉलेजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया है. ये कॉलेज हैं ऋषिकेश इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी सेजबहार रायपुर, नूपुर कॉलेज ऑफ फार्मेसी ओल्ड धमतरी रोड, रायपुर और श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च सेंटर, रायपुर है. इन कॉलेजों के द्वारा फीस निर्धारित न किये जाने और संबंधित विभाग के सचिव और संचालक को इस संबंध में समुचित कार्रवाई के लिए लिखे जाने का निर्णय लिया गया है.
तीनों डी. फार्मेसी कॉलेजों के निरीक्षण के दौरान प्रवेश और फीस विनियामक समिति ने पाया कि इन्होंने पूरी सुविधाएं जुटाए बिना कॉलेज प्रारंभ कर दिया. कॉलेजों में न ही पुस्तकालय और प्रयोगशाला है और न ही शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ वहां मिले. इसी आधार पर समिति ने कार्रवाई का निर्णय लिया है. यहां यह भी विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि फीस विनियामक समिति के पास फीस निर्धारण के लिये आवेदन देने के पूर्व फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया, संबंधित विश्वविद्यालय और संबंधित संचालक से भी अनुमति प्राप्त की जानी चाहिए.
You Might Also Like
बिजली कंपनी का निर्देश, लापरवाही बरतने पर होगी ताबड़तोड़ कार्रवाई
बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं की शिकायत सुनने के लिए नयी व्यवस्था शुरू की है। बिजली कंपनी के प्रशाखा से अंचल...
मुख्यमंत्री साय आज ‘मोर आवास-मोर अधिकार‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 10.30 बजे राजधानी रायपुर के सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित ‘मोर आवास-मोर...
कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट को दो साल पूरे… केंद्र-राज्य में समन्वय की कमी
भोपाल। कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट को दो साल पूरे हो गए हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत नामीबिया और...
श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन आज प्रातः-09: 00 बजे से
भोपाल। अनंत चतुर्दशी की झॉकियों का चल समारोह दिनांक-17.09.2024 को रात्रि-08:00 बजे से निकाला जावेगा। भारत टॉकीज तिराहा, सेन्ट्रल लायब्रेरी,...