भतीजी से लव मैरिज करने वाले डिप्टी कमिश्रर पर गिरी गाज, वीडियो वायरल होने के बाद हुए सस्पेंड
बेगूसराय
बेगूसराय (begusarai) में भतीजी से लव मैरिज करने वाले डिप्टी कमिश्नर (deputy commissioner) को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि नगर निगम के उपनगर आयुक्त शिव शक्ति ने अपनी भतीजी के साथ लव मैरिज की थी. इस मामले में लड़की के परिजनों ने 13 अगस्त को वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाने में अपहरण की शिकायत की थी. इसके बाद प्रेमी जोड़े ने शादी करने के बाद वीडियो जारी कर बयान दिया था.
जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार ने डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति कुमार को निलंबित कर दिया है. डिप्टी कमिश्नर पर आरोप है कि वे लगातार अपने कार्यालय से बिना सूचना के अनुपस्थित रहे. इसके अलावा उन्होंने कार्यालय कक्ष से वीडियो वायरल किया.
बता दें कि बेगूसराय में नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति ने अपनी भतीजी से लव मैरिज कर ली. हालांकि लड़की के परिजनों ने वैशाली में 13 अगस्त को अपहरण का आरोप लगाकर प्राथमिक दर्ज कराई थी. डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति ने रिश्ते में भतीजी लगने वाली सजल सिंधु के साथ खगड़िया के कात्यायनी मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद दोनों ने वीडियो जारी किया, जिसमें दोनों ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात की.
नवविवाहित जोड़े ने वैशाली पुलिस प्रशासन से भी अनुरोध किया है कि अपहरण की शिकायत की गई है, यह झूठ है. कपल ने कहा कि हम लोगों ने शादी की है. सजल ने मानवाधिकार आयोग, बार काउंसिल और चीफ जस्टिस को मेल किया है. वहीं शिव शक्ति ने अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है.
हालांकि दोनों अभी सामने नहीं आए हैं, ना तो शिव शक्ति अपने बेगूसराय नगर निगम कार्यालय पहुंचे और न ही घर पर पहुंचे हैं. सूत्रों के अनुसार, दोनों खगड़िया में एक ठिकाने पर रह रहे हैं. वीडियो में शिव शक्ति ने कहा कि अगर आप प्रेम करते हैं तो प्रेम के प्रति समर्पण होना चाहिए. आर्थिक मोह और सामाजिक प्रतिष्ठा के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए.
वीडियो में दोनों ने क्या-क्या कहा?
शिव शक्ति ने कहा कि हमने प्रेम के प्रति समर्पण दिखाया और बगैर दहेज के शादी की मिसाल कायम की है. दहेज प्रथा तभी समाप्त होगी, जब हम अपनाएंगे. समाज के लोग फंडामेंटल राइट को नहीं जानते हैं. लोग सामाजिक परंपरा को ही नैतिकता मानते हैं. इसी के कारण प्रेम विवाह का विरोध करते हैं. यह गलत है.
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि प्रेम करना और प्रेम में समर्पित होकर शादी करना फंडामेंटल राइट है. हमारे खिलाफ वैशाली के हाजीपुर सदर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है. हमने अपहरण या अनैतिक कार्य नहीं, प्रेम विवाह किया है. जीवन रक्षा के लिए प्रशासन सुरक्षा मुहैया कराए.
वहीं सजल सिंधु ने कहा कि हमने प्रेम के बाद शादी की है, यह चुनौती है, लेकिन हम अपना निर्णय नहीं बदल सकते हैं. प्रेम किया है तो शादी की. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. बड़ी बात उनके लिए है, जो इन चीजों को नहीं समझते हैं. किताबों में बहुत सारे आदर्श का उल्लेख होता है, उसे हम व्यवहारिक जीवन में कितना उतार पाते हैं.
सजल ने कहा कि हम लोगों का पैतृक निवास एक ही जगह है. साल 2015 से हम दोनों साथ हैं. 2015 में मैट्रिक पास करने के बाद मैं बनारस पढ़ाई करने के लिए गई. शिव शक्ति पीजी करने गए थे. हम दोनों पहले एक दूसरे को जानते थे. वहीं मिले. पहले से विचार को समझते थे. वहां वक्त मिला तो एक दूसरे की विचारधारा को गहराई से जाना समझा. धीरे-धीरे प्रेम बढ़ता गया.
You Might Also Like
भोपाल के क्षेत्रीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के नव साक्षर व स्वयंसेवी शिक्षकों की नवाचारों को मिली राष्ट्रीय स्तर पर सराहना
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नव साक्षर शिक्षार्थी और स्वयंसेवी शिक्षकों ने मिलकर सीखने और सिखाने की एक नई पद्धति विकसित की...
बिजली कंपनी का निर्देश, लापरवाही बरतने पर होगी ताबड़तोड़ कार्रवाई
बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं की शिकायत सुनने के लिए नयी व्यवस्था शुरू की है। बिजली कंपनी के प्रशाखा से अंचल...
मुख्यमंत्री साय आज ‘मोर आवास-मोर अधिकार‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 10.30 बजे राजधानी रायपुर के सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित ‘मोर आवास-मोर...
कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट को दो साल पूरे… केंद्र-राज्य में समन्वय की कमी
भोपाल। कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट को दो साल पूरे हो गए हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत नामीबिया और...