अनूपपुर
पानी भरने को लेकर दो परिवारों के महिलाओं के बीच चल रहे विवाद में दोनों परिवार के पुरुषों के बीच झगड़ा हुआ जो एक पक्ष के लिए जानलेवा साबित हो गया। एक युवक की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई।
घटना कोतमा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जर्रा टोला अंतर्गत बोडरी गांव की है। मृतक का नाम दिनेश उर्फ कल्लू पिता बिरजू बैगा 30 वर्ष है घटना में मृतक का पुत्र दीपू और मोहन 18 वर्ष घायल हुआ है। आरोपित का नाम नानदाऊ पिता स्व रामविशाल बैगा है। मृतक और आरोपित दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं।
कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेष मरावी ने बताया कि शनिवार शाम करीब 7 बजे कि यह घटना है। बताया गया मृतक दिनेश उर्फ कल्लू बैगा की बेटी के साथ पानी भरने को लेकर कुछ दिन पहले आरोपित नानदाऊ की पत्नी से झगड़ा हो गया था। शनिवार को पंचायत भवन के पास हैंडपंप से मृतक की बेटी रेखा पानी लेकर आ रही थी जहां नानदाऊ रास्ते में मिल गया था तो वह रेखा से विवाद कर बैठा था।
कुल्हाड़ी छीनकर कर दिया वार
यह जानकारी लगने पर दिनश उर्फ कल्लू बैगा और पुत्र दीपू दोनों नानदाऊ के घर शनिवार शाम को कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे। इस दौरान दोनों के बीच गाली गलौज और झूमा झटकी हुई। बताया गया मृतक जब कुल्हाड़ी से नानदाऊ को मारने का प्रयास किया तो आरोपित नानदाऊ ने कल्लू से कुल्हाड़ी छीन ली और कल्लू के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे दाहिने तरफ गंभीर चोट आई।
इसी दौरान कल्लू का बेटा दीपू उर्फ मोहन भी नानदाऊ को झपटने लगा तो उसे भी आरोपित द्वारा कुल्हाड़ी से मारने दौड़ा तो दीपू भी घायल हो गया जिसे कोतमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दिनेश उर्फ कल्लू बैगा को अस्पताल लाया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटनास्थल से कुल्हाड़ी जब्त कर ली है
रविवार को आरोपित पकड़ लिया गया है बताया गया मृतक शराब पीकर गांव के लोगों से झगड़ा करता रहता था। सभी उससे तंग आ चुके थे। मृतक के शव का पंचनामा पीएम कारवाई के बाद स्वजनों को सौंप दिया है।
You Might Also Like
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा और विकास के मोर्चे पर पाई उपलब्धि, सरकार की मेहनत और प्रयास हो रहे साकार
रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासियों के हित में ठोस कदम उठा रही है| दूरस्थ और पिछड़े वनांचल इलाकों में मूलभूत सुविधाएं...
छत्तीसगढ़ हायर सेकेंडरी द्वितीय मुख्य परीक्षा में 32.59 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 35,616 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हायर सेकेंडरी द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा वर्ष 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसमें...
छत्तीसगढ़-कोरबा करमा महोत्सव में शामिल हुए मंत्री देवांगन, आदिवासी शक्तिपीठ में की पूजा-अर्चना
कोरबा/रायपुर. कोरबा जिले के महाराणा प्रताप चौक स्थित विश्व के प्रथम आदिवासी शक्ति पीठ में छत्तीसगढ़ आदिवासी धनवार समाज द्वारा...
की छात्रा अशिता यादव ने सीबीएसई क्लस्टर खेल स्पर्धा में जीता सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार
कोरबा कोरबा जिले की डीपीएस बालको में कक्षा 8वीं की छात्रा अशिता यादव ने तीन दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर खेल स्पर्धा...