छतरपुर में नन्हे हाथों में बड़ा सा चाकू, थाने पर हमले के वक्त दिखे बच्चे का VIDEO वायरल
छतरपुर
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बुधवार को शहर के कोतवाली पर हुए पथराव के बाद शहर में लॉ एंड आर्डर की स्थिति चरमरा गई थी। गनीमत यह रही कि छतरपुर के एसपी अगम जैन ने स्थिति को संभाल लिया। इस बीच सोशल मिडिया पर एक 8 साल के मासूम बच्चे का वीडियो वायरल हो रही है।
वायरल वीडियो में 8 साल के बच्चे के सिर पर टोपी और हाथों में एक बड़ा सा चाकू है। यह बच्चा भी मुस्लिम समुदाय की उसी भीड़ में शामिल था जो बुधवार को कोतवाली में प्रदर्शन और पथराव कर रहे थे। सवाल है कि इस मासूम के हाथों में यह बड़ा सा चाकू किसने दिया। बच्चे को लेकर वहां कौन आया था।
वीडियो में बच्चा हाथ में बड़ा सा चाकू लहराता हुआ दिखाई दे रहा है। अगर उसके परिजन उसे कोतवाली लेकर आए तो उसके हाथ में यह बड़ा सा चाकू किसने और क्यों दिया।पुलिस अब वायरल फोटो में दिखाई दे रहे मासूम और उसके हाथ में बड़ा सा चाकू किसने दिया इस बात का पता लगाने में लग गई है। छतरपुर एसपी अगम जैन भी इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए जांच के आदेश दिए हैं और जल्द ही आरोपी पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
मासूम से बच्चे के हाथ में बड़ा सा चाकू वाला फोटो और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सवाल यह है कि किसी मासूम की हाथों में चाकू देकर कोई क्या साबित करना चाहता था। आखिर इस तरह से बच्चों को आगे कर क्या योजना बनाई जा रही थी। जानकारी के अनुसार मुस्लिम समुदाय कोतवाली के अंदर जो प्रदर्शन कर रहा था, उसमें बड़ी संख्या में नाबालिग लड़के नशे में थे। साथ ही कई अपराधी प्रवृत्ति के लोग भी प्रदर्शन में शामिल थे। पथराव के दौरान एडिशनल एसपी विक्रम सिंह परिहार, कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर एवं दो अन्य सिपाही घायल हुए थे।
पुलिस ने बचाव में अपने पक्ष से भी पत्थरबाजी की। साथ ही हवाई फायरिंग करनी पड़ी तब जाकर प्रदर्शनकारियों को कंट्रोल किया जा सका। हालांकि गुरुवार को छतरपुर पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए हाजी शहजाद अली का आलीशान मकान गिराकर एक सीधा और सपाट संदेश दिया है कि इस तरह की साजिश या लापरवाही या पुलिस के साथ बदतमीजी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटने के लिए तैयार है। पुलिस हाथ में चाकू लिए बच्चे की इस वायरल वीडियो की पड़ताल में लगी है और जल्द ही इस मामले में खुलासा करेगी।
You Might Also Like
छत्तीसगढ़-सुकमा में नक्सलियों के तीन विस्फोटक किए निष्क्रिय, दो इलाकों में सुरक्षाबलों ने नाकाम किये मंसूबे
सुकमा. सुकमा जिले में नक्सलियों के मंसूबों को एक बार फिर सुरक्षाबलों ने नाकाम किया। जहां सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने...
भोपाल के क्षेत्रीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के नव साक्षर व स्वयंसेवी शिक्षकों की नवाचारों को मिली राष्ट्रीय स्तर पर सराहना
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नव साक्षर शिक्षार्थी और स्वयंसेवी शिक्षकों ने मिलकर सीखने और सिखाने की एक नई पद्धति विकसित की...
बिजली कंपनी का निर्देश, लापरवाही बरतने पर होगी ताबड़तोड़ कार्रवाई
बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं की शिकायत सुनने के लिए नयी व्यवस्था शुरू की है। बिजली कंपनी के प्रशाखा से अंचल...
मुख्यमंत्री साय आज ‘मोर आवास-मोर अधिकार‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 10.30 बजे राजधानी रायपुर के सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित ‘मोर आवास-मोर...