छत्तीसगढ़ में लोक अदालत में 9 लाख केसों का निपटारा, 230 करोड़ की रहत राशि बांटी
रायपुर।
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत में 230 करोड़ रुपये से अधिक के 9 लाख से अधिक मामलों का निपटारा किया गया। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान कुल 10 से अधिक मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें सबसे अधिक मामले बिलासपुर जिले में निपटाए गए। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सीजीएसएलएसए) ने बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ में इस साल की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार को आयोजित की गई, जिसमें तालुका अदालतों से लेकर हाईकोर्ट तक सुलभ और तेज न्याय हुआ।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और सीजीएसएलएसए के मुख्य संरक्षक रमेश सिन्हा न्यायिक अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए बिलासपुर जिला मुख्यालय स्थित हाईकोर्ट परिसर से सभी 23 जिला न्यायालयों से वर्चुअली जुड़े। चीफ जस्टिस ने प्रमुख जिला न्यायाधीशों और न्यायिक अधिकारियों से बातचीत की और हाईकोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए गठित दो बेंचों का दौरा किया। बयान के अनुसार, लोक अदालत में कम से कम 10,10,095 मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें से 9,00,513 मामलों, जिनमें मुकदमे से पहले के और लंबित मामले शामिल हैं, का निपटारा किया गया और 230 करोड़ रुपये से अधिक के समझौते कराए गए। इन मामलों में श्रम विवाद, मोटर दुर्घटना दावे, चेक अनादर मामले, सिविल मामले, भूमि अधिग्रहण, याचिका सौदे, आपराधिक समझौता योग्य अपराध, मध्यस्थता और वैवाहिक मामले और बिजली और पानी के बिल से संबंधित मुद्दे शामिल थे। बयान में कहा गया है कि सुकमा जिले में जहां क्षेत्र में बाढ़ के कारण वादियों को अदालत परिसर तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मामलों का निपटारा किया गया। इसमें कहा गया है कि सबसे अधिक 1,93,203 मामले बिलासपुर जिले में निपटाए गए, जबकि सबसे अधिक 59 करोड़ रुपये से अधिक की समझौता राशि बेमेतरा जिले में दी गई।
You Might Also Like
छत्तीसगढ़-रायपुर की साम्राज्य रेसीडेन्सियल सोसायटी को 45 दिनों में हस्तांतरित करें, RERA का आधारशिक्षा डेव्हलपर्स को आदेश
रायपुर। साम्राज्य रेसीडेन्सी खमतराई के रहवासियों की शिकायत पर छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) ने आधारशिला डेव्हलपर्स के खिलाफ आदेश...
छत्तीसगढ़-रायपुर कालीबाड़ी में भव्य आरती के साथ हुई मां दुर्गा की पूजा, बंगाली परंपराओं की दिखी झलक
रायपुर। राजधानी के कालीबाड़ी स्थित बंगाली मंदिर पूजा पंडाल में माता की भव्य आरती की गई. देवी मां के मुख...
नौकरशाही में बड़े बदलाव की तैयारी
भोपाल । मुख्य सचिव की कुर्सी संभालने के साथ ही अनुराग जैन जिस तरह ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं उससे...
बहुमंजिला भवन में चलेंगे उद्योग
भोपाल । मप्र में जिस तेजी से औद्योगिक विकास हो रहा है, उससे भूमि की आवश्यकता बढ़ रही है। इसको...