खंडवा
शहर के मोघट थाने से पांच संदिग्ध बदमाश गुरुवार रात करीब 3:00 बजे मौका पाकर गलियारे की जाली तोड़ फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे मैं हड़कंप मच गया। रात में ही पुलिस ने खंडवा रेलवे स्टेशन सहित मथेला और सिहाड़ा तक बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका शुक्रवार दोपहर तक कोई पता नहीं चल पाया।
जानकारी के अनुसार बाइक चोरी के मामले में मोघट पुलिस ने पहले एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद मुख्य संदिग्ध बंटी और अभिषेक के बताए अनुसार अन्य तीन संदिग्ध को भी पुलिस ने थाने पर बैठाया था। गुरुवार रात करीब 3:00 बजे बदमाशों ने थाने में बल की कमी का फायदा उठाकर गलियारे की जाली तोड़ी और एक के बाद एक फरार हो गए।
बदमाश हरदा और खंडवा से महंगी बाइक चोरी करते थे और उन्हें दो से ₹3000 में बेच देते थे। पुलिस ने संदिग्धों की निशान दही पर कुछ बाइक भी जब्त की थी। जल्द ही बाइक चोरी के मामलों का पुलिस खुलासा करने वाली थी, लेकिन बदमाशों ने थाने से फरार होकर पुलिस के मंसूबों पर पानी फेर दिया। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
पुलिस बल की कमी, एक जवान ही ड्यूटी पर था
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक थाने पर इस समय बल की कमी है। बाइक चोरी से जुड़े मामले में लगातार पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। चार जवान धरपकड़ में गए थे। वहीं, ग्राम टिटगांव में सांप्रदायिक विवाद के बाद से 4 जवानों की ड्यूटी लगा दी है। इस तरह थाने पर बल की कमी हो गई थी। गुरुवार रात हेड कॉन्स्टेबल ही ड्यूटी पर था। बदमाश पीछे के साइड से भागे हैं।
You Might Also Like
छत्तीसगढ़-राजनांदगांव में भाई की गला घोंटकर हत्या, शराब के चक्कर में भाई से हुआ विवाद
राजनांदगांव. राजनांदगांव जिले के छुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आए दिन शराब पीकर विवाद करने पर परेशान होकर भाई ने ही...
छत्तीसगढ़-बीजापुर में कांग्रेस नेता और सरपंच व ग्रामीण गिरफ्तार, भाजपा पर पडयंत्र का लगाया आरोप
बीजापुर. बीजापुर में छह महीने पहले तोयनार में हुए भाजपा नेता तिरुपति कटला की हत्या में शामिल कांग्रेस नेता व...
छत्तीसगढ़-कबीरधाम में सेक्स रैकेट के 10 सदस्य गिरफ्तार, दूसरे जिले की हैं कई लड़कियां
कबीरधाम. आज शुक्रवार को कबीरधाम जिले में देह व्यापार को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है। यह कार्रवाई सिटी...
छत्तीसगढ़-रायगढ़ में एनआर इस्पात में क्रेन आपरेटर की मौत, क्रेन का पत्ता टूटने से लोहे का स्ट्रक्चर ऊपर गिरा
रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एनआर इस्पात में काम करते समय एक क्रेन आपरेटर की मौत हो गई। घटना...