छत्तीसगढ़

मूणत अपने पुराने विस में हुए सक्रिय, सरकार तुहर द्वार का करेंगे विरोध

5Views

रायपुर
पश्चिम विधानसभा के सभी पार्षदो एवं संगठन के पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई जिसमें पूर्व विधायक, प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि विभिन्न वार्डों में इस विधानसभा काल के 2 वर्षों एवं नगर निगम के गठन के 1 वर्ष के पहले प्राथमिकता के आधार से  भाजपा शासन के समय से विकास के जो कार्य एवं बजट स्वीकृती आबंटित कर भूमि पूजन के साथ प्रारम्भ कर दिए गए थे वो सभी कार्य कॉग्रेस की सरकार आने के बाद या तो दुर्भावनापूर्ण तरीके से रोक दिए गए हैं, या उनका आबंटन वापस ले लिया गया है.

मूणत ने कहा विधानसभा चुनाव के पहले लोगों के घर-घर जाकर पट्टा वितरण के फार्म भरवाए गए अब लोगों को पट्टा प्रदान करने के जगह गरीब निवासियों को लंम्बे चौड़े राशि की डिमांड नोटिस जारी कर पट्टा नियमितीकरण का दबाव बनाया जा रहा है, जिससे लोग हतप्रभ हैं ।पट्टाविहीन गरीब झोपड़ी वाले लोगों के पास यदि लाखों रुपये की  रकम होती तो वो स्वयं का आवास बना सकते थे। केंद्र की शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के अंशदान की रकम निगम औऱ सरकार द्वारा जमा नहीं किया जा रहा जिसके कारण गरीब इस महत्वाकांक्षी योजना से वंचित है, विधानसभा चुनाव में शहरी क्षेत्रों में रहने वालों के निगम टैक्स को आधा करने का वादा अब भी अधूरा पड़ा है ।

पूर्ववर्ती सरकार के शुरू किये गए टैंकर मुक्त रायपुर के सपने को इन 25 महीनों में ध्यान नहीं दिया गया नए पाइपलाइन का बदलाव, नए कनेक्शन और हर घर नल जल योजना का क्रियान्वयन पूरा नहीं कर पा रहें है इस वर्ष भी गर्मी में शहर टैंकर के भरोसे होगा ऐसी उम्मीद है। भाजपा संगठन के पदाधिकारियों सहित सभी चुने हुए पार्षद पूर्व पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशियों ने सर्वसम्मति से पश्चिम विधानसभा के साथ सभी वार्डों की फैली मूलभूत सुविधा अव्यवस्था एवं सरकार की वादा खिलाफी के साथ-सरकार तुहर द्वार-आंदोलन का विरोध करने निश्चय किया है ।

बैठक में प्रमुख रूप से प्रफुल्ल विश्वकर्मा, अशोक पाण्डेय, ओंकार बैस,  गोवर्धन खण्डेलवाल, बजरंग खण्डेलवाल, सत्यम दुवा, गोपी साहू, नवीन शर्मा, आशु चंद्रवंशी मंडल अध्यक्ष, बी श्रीनिवास राव, अनिल सोनकर, प्रीतम ठाकुर, भुपेन्द्र ठाकुर, महामंत्री, संतोष साहू, विकास सेठिया, संजय सिंह, राजू श्रीवास, नवीन सिंह, दिनेश शर्मा,  सन्नी मोहले, गजानंद साहू, पार्षदगण श्रीमती मधु चंद्रवंशी, गोदावरी साहू, कामिनी देवांगन, दीपक जायसवाल, राजेश ठाकुर, रजियन ध्रुव, भोला साहू, कमलेश्वरी वर्मा एवं गज्जू साहू, योगेश शेण्डे, राजू मारकण्डेय, पुरूषोत्तम देवांगन, विनोद अग्रवाल, सुनिल चंद्राकर, आत्माराम बंजारे, अरूण झा, ईश्वर साहू, गोपी साहू, प्रकाश यादव, पंचू भारती, दुर्गा ठाकुर, बसंत वर्मा,पोखराज पटेल, दिलीप यदु, श्रवण शर्मा, लोकश चक्रधारी, जयराम दुबे, बल्ला साहू, पवन केशरवानी उपस्थित थे।

admin
the authoradmin