छत्तीसगढ़राज्य

बिलासपुर के भारत स्काउट्स गाइड्स के शिविर में कर्म के साथ धर्म भी

2Views

बिलासपुर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य पुरस्कार जांच शिविर का आयोजन बिलासपुर में किया गया है। इसमे बिलासपुर और सरगुजा संभाग के 168 गाइड,प्रभारी और  गाइड कैप्टन शिविर में भाग लें रहे हैं। गुरुवार को शिविर में राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव पहुंचे थे तब गाइड कैप्टन द्वारा कमर्छठ पर बच्चों के लिए पूजा,व्रत रखने की चिंता जाहिर की। डा. सोमनाथ यादव ने तुरंत शिविर स्थल पर ही कमर्छठ पूजा हेतु सारी व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। शनिवार को शिविर स्थल पर पूजा-अर्चना हुई उसके बाद सभी महिलाओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सुखद संयोग ये रहा कि सम्पूर्ण कार्य यहां तक पूजा कार्य भी गाइडर द्वारा किया गया। कर्तव्य के साथ धर्म कार्य करना  स्काउटिंग की विशेषता है जिसे गाइड विभाग ने आज कर दिखाया।
राज्य संगठन आयुक्त डॉ. करूणा मसीह, माधुरी यादव, भारती दुबे , किरण बाला पाण्डेय, रत्ना कश्यप,  रश्मि तिवारी, कमला दपी गबेल, भारती रजक, ललिता कोशारे, गनेशी सोनकर, तनुजा बंजारे ,भुनेश्वरी ठाकुर, नेहा उपाध्याय, लता यादव,लीली पुष्पा एक्का आदि ने कमर्छठ की व्रत रख शिविर में भाग ले रहे बच्चों के स्वस्थ और मंगलमय जीवन हेतु भगवान प्रार्थना,अर्चना की।

admin
the authoradmin